जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बटईया धाम टमस नदी में डूबने से युवक की मौत,स्वीपर के अभाव में दूसरे दिन नही हुआ पीएम

सतना, यश भारतl थाना उंचेहरा अंतर्गत प्रकाश नगर भरहुत निवासी 35 वर्षीय युवक नदी में नहाने बीती शाम को बटईया आश्रम टमस नदी गया था।जहां टमस नदी में डूबने से हुई मौत मृतक का शव रविवार की शाम को ही उंचेहरा मरचुरी लाया गया था।
लेकिन स्वीपर के अभाव में पीएम नही हो सका था और सोमवार को दोपहर 1 बजे तक नही हुआ पीएम विकाश खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मैहर से बुलाया गया स्वीपर उसके आने के बाद ही होगा मृतक का पीएम। परिजन व पुलिस निरन्तर दो दिन से हो रहे परेशान।







