बच्चों को स्कूल लाने के लिए अब दो दिन निकलेगी रैलीः जिला परियोजना समन्वयक ने जारी किया आदेश

जबलपुर, यशभारत। हर बच्चा स्कूल जाए, कोई भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने से वंचित न रह पाए। इसके लिए स्कूल चलो अभियान के तहत 17 व 18 फरवरी को प्रत्येक स्कूल से रैली निकलेगी। यह रैली आवासीय क्षेत्रों में घूमेगी, इस दौरान ऐसे बच्चों को स्कूल आने के प्रेरित किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं आ रहे हैं।
जिला परियोजना समन्वयक ने सभी प्राध्यापकों को आदेश जारी करते हुए कहा कि दो दिन स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया जाए। रैली का मकसद यही है कि ऐसे बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है जो कोविड या फिर अन्य कारणों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कोविड के तहत स्कूलों में 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य थी परंतु शासन ने 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। परंतु देखा जा रहा है कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है, आज भी बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए स्कूल चले अभियान रैली का आयोजन दो दिन आवासीय काॅलोनी में किया जाएगा । रैली में स्कूल आने वाले बच्चे शामिल होंगे।
19 तारीख को स्वच्छता अभियान
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि 19 फरवरी को प्रत्येक सरकारी स्कूलों में स्वच्छता अभियान संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ और बच्चे अपने-अपने विद्यालय में गंदगी के लिए अभियान चलाएंगे साफ-सफाई रखंेगे। स्कूल चले रैली और स्वच्छता अभियान की देख-रेख प्रशासनिक अधिकारी करेंगे इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं।