बच्चे बने ग्रह, रक्षा और वित्तमंत्री, डीपीएस में आयोजित की गई युवा संसद, सदन की कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण
कटनी। डीपीएस कटनी में यूथ पार्लियामेंट 2024 आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए यह दिखाया कि किस तरह से पार्लियामेंट कार्य करती है । किस प्रकार संसद विधि बनाती है तथा जनता की भावनाओं को अपनी भावना में तब्दील कर जनता के हित में निर्णय लेती है। संसद की पूरी औपचारिकताओं को ध्यान में रखकर ही बच्चों ने अपनी अपनी बारी आने पर अपने भाषण से बखूबी सदन के सदस्यों का खूब ध्यानाकर्षण किया तथा यह दिखा दिया कि यदि इन्हें अवसर मिले तो उनके लिए बड़े से बड़ा कार्य भी आसान है। पार्लियामेंट की कार्यवाही के दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे एवं उपप्राचार्या श्रीमती शबनम अख्तर भी मौजूद थीं। दोनों ने ही बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की करते हुए कहा कि आज बच्चों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा महसूस हुआ जैसे हमने इन बच्चों को सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों से ही नहीं जोड़ा है बल्कि इनके अंदर हम राजनीतिक प्रवृत्ति को भी विकसित करने में सफल रहे हैं। बच्चों के प्रदर्शन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रबंध निदेशका श्रीमती जूही जैन जी ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा कि बस इसी तरह सोद्देश्यपूर्ण कार्य करते रहें आपका जीवन अवश्य ही उज्ज्वल होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छवि मिस,अजीत सर,स्तुति मिस ,मयूर सर एवं सौरभ सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।