बच्चे के लिए बांघ से भिड़ी मां मेडिकल में भर्ती : समाजवादी पार्टी ने सौंपा 1 लाख का चेक

जबलपुर, यशभारत। उमरिया में अपने 15 महीने के बेटे की जान बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ी मां को गंभीर हालत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल पहुंचे डॉ. मनोज यादव प्रदेश प्रधान महासचिव ने मध्यप्रदेश सरकार ने पीडि़ता को मुआवजा देने की मांग करते हुए सर्वोच्च वीरता पुरुष्कार देने की बात कही है।
जानकारी अनुसार उमरिया में निहत्थी मां के पूरे शरीर को बाघ नोचता रहा, लेकिन मां ने हार नहीं मानी। कहते हैं कि भगवान सभी की हर जगह रक्षा नहीं कर सकता, इसलिए उसने ‘मांÓ को बनाकर भेजा है। मां सभी दुखों और कष्टों से लड़कर भी अपने बच्चे की हिफाजत करती है। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया ज्वालामुखी में 15 महीने के मासूम बच्चे को बाघ ने अपने जबड़ों में भर लिया और उसे ले जाने लगा। लेकिन उस बच्चे की मां , बाघ के सामने अड़ गई और उसने बाघ के जबड़े से अपने मासूम बच्चे को बचा लिया। फि लहाल दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।