*बच्ची व दामाद को छोड़ने स्टेशन आई महिला ट्रेन से टकराई

*
*मौके पर मौत.मदन महल जीआरपी मौके पर पहुंची*
जबलपुर यशभारत।
बच्ची और दामाद को स्टेशन मैं छोड़कर जब वह वापस अपने घर जा रही थी इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना भेड़ाघाट स्टेशन के समीप दिधौरा ग्राम के पास घटित हुई है।
इस घटना के संबंध में मदन महल जीआरपी प्रभारी एलपी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिधौरा ग्राम की रहने वाली 45 वर्षीय लोंगी बाई गोटिया पति विनोद गोटिया के घर रक्षाबंधन में उसकी बच्ची एवं दामाद आए हुए थे आज वह दोनों को छोड़ने के लिए भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन आई हुई थी जब स्टेशन में इनको छोड़कर महिला वापस अपने गांव दिधौरा जा रही थी इसी दौरान जबलपुर से नरसिंहपुर की ओर जा रही एक गाड़ी से वह टकरा गई। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।