बगैर नम्बर प्लेन के ओव्हरलोड डम्फरों की धमा चौकड़ी जारी, आरटीओ विभाग अंजान, दहशत में राहगीर

मंडला, यश भारत। बम्हनी बंजर थाना के सामने से कन्या शाला स्कूल से सड़क मार्ग पर घटना न हो इस उद्देश से स्पीड ब्रेकर बनाए गए है किंतु आर्थिक लाभ के चलते डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर हाइवा वाहन से बस स्टैंड व विद्यालय के सामने डोलोमाइट की गिट्टी इस स्पीड ब्रेकर में ओवरलोड के कारण गिर रही है जिस से आम जन स्कूल के बच्चे चोटिल हो रहे है मनमाने ढंग से डोलोमाइट के वाहन गिट्टी ला रहे है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है तो वहीं राहगीर दहशत में है।
जानकारी अनुसार कल ही एक घटना हुई खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन से जन हित कि मांग की है इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जाए नही तो कोई घटना के बाद जन आक्रोश भड़केगा ये तय हैl पूरे बम्हनी बंजर नगर में थाना के सामने से गुजरती हुई हवेली हाई स्कूल से लेकर बस स्टैंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्याशाला विद्यालय तक सड़क पर डोलोमाइट के ओवरलोड वाहन से गिरने वाली गिट्टी रोड पर नजर आ रही है, बम्हनी बंजर थाना प्रभारी और परिवहन विभाग के संरक्षण में चल रहे सैकड़ो डंपर प्रतिदिन क्षमता से छह गुना यानि 8 टन वजन का भार सहने वाली रोड पर 70 से 80 टन का डोलोमाइट से भरे ओवरलोड हाईवा/डंफर जब बम्हनी नगर के थाना के सामने से होते हुए बस स्टैंड से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्या शाला स्कूल तक सड़क मैं चलने वाले स्कूल की छात्र एवं छात्राएं, नागरिकों पर मौत का तांडव करते निकलते है तब राहगीर डोलोमाइट के डंफर को देख के मृत्यु वाहन समझ भयभीत होकर रोड से पांच फिट से दूर हो जाते है अभी कुछ दिन पूर्व बम्हनी बस स्टैंड के पास ही एक दर्जन छात्राओं को दुर्घटनाग्रस्त कर यही डंफर प्रतिदिन की भाँति निकले थे तब जन आक्रोश को देख पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुछ कार्रवाई तो जरूर हुई थी .
ओवरलोड वाहन आखिर कैसे दौड़ रहे
बम्हनी नगर के नगरवासियों ने मण्डला पुलिस अधीक्षक और मण्डला कलेक्टर से मांग की गई है और ऐसी अपेक्षा भी की है कि थाना बम्हनी के सामने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में डोलोमाइट के ओवरलोड हाइवा डंफर अपराधिक परिवहन किया जा रहा इन पर कार्यवाही हो। बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोलोमाईट खदानों से बड़ी मात्रा में खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है।
रसूखदारों के आगे नतमस्तक विभाग
प्रतिनिधि और नगर वासियों ने संवाददाता को बताया कि इस क्षेत्र में डोलोमाईट की खदाने संचालित करने वाले पर किसी पार्टी के नेता का संरक्षण प्राप्त है एवं डोलोमाईट का परिवहन करने वाले रसूखदार हैं जिनके सामने संबंधित विभाग नतमस्तक हैं। इसलिए बम्हनी थाना क्षेत्र में अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इसके पहले परिवहन विभाग में पदस्थ अधिकारी ने जो कार्यवाही की थी जिससे ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों पर ठोस कार्यवाही की थी। बम्हनी बंजर थाना में नवयुक्त थाना पुलिस वर्षा पटेल के आते ही कुछ दिन डोलोमाइट, रेत ,जुआ ,सट्टा, जैसे माफियाओं पर कार्यवाही की जो एक या दो रेत से भरे ओवरलोड हाईवा डंपर पर से कार्यवाही की और डोलोमाइट के 1 या 2 वाहनों पर भी कार्यवाही की बम्हनी बंजर नगर में डोलोमाइट के ओवरलोड हाईवा डंपर से स्थानीय लोग भी इन डोलोमाइट के ओवरलोड हाईवा डंपर के धमाचौकड़ी के चलते परेशान है और लोगो के द्वारा की गई शिकायत बम्हनी थाना के जिम्मेदार सुन नही रहे है और न खनिज विभाग सुन रहा हैं ।







