कटनी। आज शाम सवा 6 बजे बंजारी मोड के पास एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर जुहला बाईपास चौकी से सउनि राजेश कोरी, आरक्षक दीपक चक्रवर्ती एवं घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुँचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि सड़क पर बैठे बैल से बाइक टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हुआ जिसमे कटनी से चिरुहली जा रहे राजेन्द्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी चिरुहली थाना बड़वारा को सर में चोट लगी है। स्टाफ द्वारा घायल व्यक्ति को निजी वाहन से शासकीय जिला अस्पताल पहुँचा कर घायल एवं मोटर साइकल क्रमांक MP21MH2285 को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close