कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन पुलिस जब उसे ढूंढ़ने पर आती है तो पाताल से भी खोज निकालती है। टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया ने इस काम को और भी आसान कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस बात को सच साबित कर दिखाया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दशरथ पुरी इलाके के पास नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसे गर्भवती बनाने के मामले में आरोपी व्यक्ति आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक की मदद ली थी।
इस मामले की जांच कर रहीं वुमेन सेल की अधिकारी सब-इंस्पेक्टर प्रियंका सैनी ने सोमवार को बताया कि 30 जुलाई को, हमें एक अस्पताल से फोन आया था कि एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है और वह गर्भवती थी। इस मामले में पीड़ित लड़की से बात कर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था।