फुल्की ठेला संचालक झूला फांसी के फंदे में : आर्थिक तंगी के बाद चुन लिया मौत का रास्ता
लार्डगंज थाने का मामला, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत जगदीश मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहे एक फुल्की ठेला संचालक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त यह घटना हुई परिजन काम से बाहर गए हुए थे, जब घर आकर देखा तो युवक फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक गुप्ता पिता स्व. जीवन लाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नीलेश गुप्ता 26 साल, पांडे चौक निबाडग़ंज में फुल्की का ठेला लगाता था। वह जब काम से घर लौटा तो देखा कि रात में उसका बेटा कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। बताया जाता है कि युवक आर्थिक तंगी से तनाव में था, जिसके बाद ही उसने मौत का रास्ता अख्तियार कर लिया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।