फुटपाथ व्यापारी के माथे में चाकू मारकर किया लहूलुहान : रुपयों को लेकर हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में फुटपाथ किनारे गर्म कपड़े बेंच रहे व्यापारी के माथे और हाथ में चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पूरा मामला अहमद नगर का है। जहां आरोपी ने पहले तो जर्सी पसंद कर पहन ली, लेकिन जब व्यापारी ने रुपये मांगे तो वह आग बबूला हो गया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. इस्तखार 23 वर्ष निवासी मोमिनापुरा तलैया ने बताया कि वह अहमदनगर मोड़ मेन रोड में पुराने गर्म कपड़े की ढेरी लगाकर मोहम्माद सोहेब एवं रिहान अहमद के साथ कपड़े बेचता है। रात में अहमद नगर निवासी कल्लू आया और जर्सी पसंद करके पहन के चला गया। उसने जर्सी के पैसे मांगे तो कल्लू ने पहनी हुयी जर्सीवहीं ढेरी में फैक दी और गाली गलौज करते हुये चाकू से हमलाकर माथे और हाथ में हमला कर लहूलुहान कर दिया।