जबलपुरमध्य प्रदेश
फायरिंग करने जा रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा : एक देशी पिस्टल, 6 कारतूस जब्त
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शारदा चौक में पिस्टल खोंसे खड़े युवक को उस वक्त पुलिस ने दबोच लिया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने ही जा रहा था। आरोपी से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और 6 कारतूस जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शारदा चौक के पास ग्राउण्ड में एक युवक हथियार खोंसे खड़ा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी 23 वर्ष निवासी संजीवनीनगर को घेराबंदी कर दबोचा गया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे तथा पेंट की जेब में 6 कारतूस रखे मिला। आरोपी से हथियार जब्त करते हुए कार्यवाही की गई।