देश

फसल की तकवारी कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कटनी, यशभारत। जिले के बहोरीबंद क्षेत्र में जंगल से सटे खेतों में फसल देखने गए एक किसान पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदराज कलां निवासी किसान रमेश बर्मन, पिता हुकुम बर्मन, सुबह करीब 6 बजे अपनी निजी भूमि के खसरा नंबर 72 में लगी गेहूं की फसल देखने गए थे। खेत के पास लगे तार फेंसिंग के पास पहले से छिपकर बैठे भालू ने जैसे ही किसान को पास आते देखा, उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से किसान को संभलने का मौका नहीं मिला। हमले के दौरान भालू ने किसान के चेहरे, पेट और हाथ पर पंजों से वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह क्षेत्र भालुओं का प्राकृतिक निवास है और पूर्व में भी इस इलाके में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग ने घायल किसान के संपूर्ण इलाज का खर्च वहन करने और उपचार अवधि में ₹500 प्रतिदिन की मजदूरी देने की घोषणा की है।

IMG 20251213 WA0903

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button