फड़बाज गज्जू और बाबू सोनकर कि एनएसए अवधि 3 माह बढ़ी : घर से बरामद हुए थे वन्यप्राणियों के सींग, हथियार
जबलपुर, यशभारत।भानतलैया में अवैध हथियारों से लैस जुआफड़ पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर बदमाश पिता-पुत्र को दबोचा था। जिनके कब्जे से पुलिस को वन्यप्राणियों के सींग सहित भारी मात्रा में हथियार मिले थे। जिनकी एनएसए की अवधि अब 3 माह और बढ़ा दी गई।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संरक्षण में जुआ फ ड़ बैठा हुआ है । सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये 41 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था। पुलिस ने कब्जे से 7 लाख 40 हजार रूपये नगद एवं 42 मोबाईल जब्त किये थे। तलाशी के दौरान 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार , 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फ रसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर की संीग के टुकड़े मिले थे, जिन्हें जब्त करते हुये आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ये है आरोपी पिता-पुत्र
गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर उम्र 39 वर्ष निवासी भान तलैया की एनएसए की अवधि 13 नवम्बर 2021 तक बढ़ाई गई। इसी प्रकार राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर उम्र 70 वर्ष निवासी भान तलैया की एनएसए की अवधि 4 दिसंबर 2021 तक बढ़ाई गई।