प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग : दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
ग्वालियर-ग्वालियर की झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया में बनी महाकाल प्लास्टिक फैक्ट्री में पानी की मोटर के कारण अचानक आग लग गई. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उसे वक्त फैक्ट्री में मजदूर नहीं थे सिर्फ एक महिला चौकीदार अपने तीन बच्चों के साथ मौजूद थी. पहले महिला चौकीदार ने आग बुझाने की की खुद से कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी तरफ महिला चौकीदार और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया। आज में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की गई है। आग लगने की सूचना पर मौके पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। देर रात तक आग पर काबू पाया गया। सूझबूझ के कारण कोई जनहानि नहीं हुई और आग आसपास की फैक्ट्री में नहीं पहुंची। इस घटना में महिला चौकीदार बुरी तरह घबरा गई। उसके बच्चे फैक्ट्री में ऊपर बने कमरे में थे और आग जीने तक पहुंच चुकी थी।