प्रेस फोटोग्राफर -पत्रकार मुकेश झा का निधन
जबलपुर यश भारत। प्रेस फोटोग्राफर मुकेश झा का बीती रात निधन हो गया। मुकेश झा को पहले इलाज़ के लिए नागपुर के हॉस्पिटल में परिजनों ने भर्ती कराया था इसके बाद स्थिति चिंता जनक होने पर नागपुर के डॉक्टरों घर ले जाने की सलाह दे दी। परिजनों ने नागपुर के बाद मुकेश को मेडिकल में भर्ती कराया जहां देर रात मुकेश का निधन हो गया। मुकेश झा पत्रकार फोटोग्राफर दोनों थे। इसलिए मुकेश की जहां पत्रकारों से अच्छी बनती थी तो वही प्रेसफोटोग्राफरों से अच्छा तालमेल था। अनेक संस्थानों में प्रेस फोटोग्राफर में अपनी सेवाएं देने के बाद मुकेश ने अपने हाथों पर कलम थामने का निर्णय लिया जिसमें वह सफल भी हुए। मुकेश ने कई संस्थानों में पत्रकार के रूप में सेवाएं दी। कुछ समय पहले ही मुकेश ने अपना एक पोर्टल शुरू किया था जिसमें वह बेहतरीन काम कर रहे थे। मुकेश का जाना प्रेस जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।अंतिम यात्रा उनके निज निवास पारिजात बिल्डिंग के पास से दोपहर 2 बजे रानीताल श्मशान घाट प्रस्थान करेगी।
मुकेश को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने की ताकत प्रदान करे