जेडीए की रडार पर लीज के दस्तावेज, जल्द गिरेगी गाज

शताब्दीपुरम में आवासीय जगह पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने का मामला
जबलपुर,यशभारत। शताब्दीपुरम स्थित जेडीए के ईडल्ब्यूएस आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने वालों की लीज के पूरे दस्तावेज अब जेडीए के अधिकारियों की रडार पर हैं। जेडीए के अधिकारियों की टीम अब ऐसे सभी लोगों की लीज चैक कर रही है और ये पता लगा रही है कि किसने किस उद्देश्य से जमीन ली है। अगर लीज का उद्देश्य गलत पाया गया तो जेडीए अब ऐसे कई लोगों की सूची तैयार भी करेगी और उन पर एक्शन लेगी।
यशभारत लगातार उठा रहा है आवाज
विदित हो कि यशभारत द्वारा पिछले कई दिनों से किसकी सरपरस्ती में तन रहे आवासीय भूखण्डों पर व्यावसायिक इमारतें के शीर्षक और मिला था आशियाना बनाने करने लगे व्यापार शीर्षक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर आवासीय क्षेत्रों में होने वाले व्यापार की पोल खोल दी थी।
वर्जन-
–शताब्दीपुरम में आवासीय प्लाटों पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों ने लीज किस उद्देश्य से ली है, इसकी अधिकारियों की टीम सर्वे कर जांच कर रही है। जांच के बाद बहुत जल्द ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगें।
–दीपक कुमार वैद्य, सीईओ जेडीए।
०००००००००००००००