जबलपुरमध्य प्रदेश
प्रेरणा: बस्ती में संचालित स्लम पाठशाला के लिए सुखदुःख परिवार करेगा प्रयास
परिवार के सदस्यों ने विजिट करके जानी शिक्षा संबंधी समस्याएँ
जबलपुर यश भारत| 10 सुशिक्षित युवाओं के द्वारा मनमोहन नगर अस्पताल के पीछे बस्ती में संचालित स्लम पाठशाला संचालित की जा रही है गरीब तबके मैं शिक्षा का स्तर सुधारने और मुख्यधारा से जोड़ने की यह एक अनुकरणीय पहल है|
यहां पर्याप्त साधन संसाधनों की कमी के कारण अध्यनरत बच्चों और शिक्षकों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में अब सुखदुःख परिवार इनकी व्यवस्थाओं के लिए पहल करेगा, जिससे इन बच्चों को पढ़ाई के लिए उचित स्थान के साथ साथ शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन की भी व्यवस्था की जाएगी| परिवार के सदस्यों ने विजिट कर यहां की समस्याओं को समझा और उन्हें सुलझाने का बीड़ा भी उठाया|