प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत : प्रेमिका के प्यार के बीच में आ गयी टीबी, प्रेमी ने शादी करने से मना किया तो खा लिया सल्फास

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में प्रेम प्रसंग की दर्दनाक कहानी सामने आई है। जिसके बाद युवती ने सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया। पूरा मामला सिद्धबाबा क्षेत्र का है। जहां एक युवती का करीब एक वर्ष से क्षेत्र के एक युवक के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था, दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन बाद में प्रेमी को पता चला कि युवती को टीवी है। जिसके बाद वह शादी करने से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नारायण चौधरी 40 वर्ष निवासी सिद्धबाबा घमापुर ने सूचना दी कि गोरखपुर में अपने परिवार के कार्यक्रम में गया था , तभी उसकी सबसे छोटी बेटी स्नेहा ने फ ोन पर बताया कि बहन रागिनी चौधरी ने सल्फ ास खा लिया है। जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया है,जहां डॉक्टरों ने बेटी का परीक्षण कर मृृत घोषित कर दिया ।