प्रेमी ने घरवालों को धमकाया तो नाबालिग ने टॉउनशिप से लगा दी छलांग : इलाज के दौरान मौत
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी के दत्त टाउनशिप से कूंदी नाबालिग छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रेम संबंध टूटने के खफ ा प्रेमी युवक सीधे छात्रा के घर पहुंचा और उसके परिजनों को धमकाया। इस बात से परेशान होकर छात्रा ने रविवार की सुबह अपनी टाउनशिप की पांचवी मंजिल पर पहुंची और वहां से कूद गई। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ छात्रा को देखा तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतिका 12 वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा है। उसकी सेंट अलॉयसियस कॉलेज में बीकाम की पढ़ाई कर रहे एक युवक से दोस्ती थी। कुछ दिनों पूर्व दोनों के बीच रिश्ता टूट गया।
यह बात प्रेमी युवक को रास नहीं आई। जिसके चलते वह छात्रा के घर पहुंचा और उसके स्वजन से अपशब्द कहते हुए उन्हें धमकाया। यह बात छात्रा को पता चली तो वह सदमे में आ गई। जिसके बाद छात्रा घर से निकली और एक टाउनशिप की पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई। जहां से उसने छलांग लगा दी।