प्रेमिका की हत्या पर केस : दम तोड़ने से पहले लड़की बोली- प्रेमी ने उसे जहर देकर खुद भी खाया

जहर खाने के बाद प्रेमिका की मौत के मामले में प्रेमी पर पुलिस ने FIR की है। घटना 13 अक्टूबर को नरयावली के बसिया गगवी गांव की है। दोनों ने खेत में जहर खाया था। इसके 48 घंटे बाद लड़की की मौत हो गई थी। प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। दम तोड़ने से पहले लड़की ने प्रेमी द्वारा जहर खिलाने की बात कही थी। इसी आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रेमिका (18) और अंकित (21) दोनों निवासी बसिया गगवी के बीच प्रेमप्रसंग था। दोनों के खेत पड़ोस में हैं। लक्ष्मी और अंकित खेत पर गए थे। यहीं पर लक्ष्मी को जहर देकर अंकित ने खुद भी खा लिया था। परिवारवालों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया।
साथ नहीं गई
लक्ष्मी ने पुलिस को बताया था कि अंकित और वह खेत पर थे। अंकित साथ चलने का दबाव बनाने लगा। उसके साथ जाने से उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर अंकित ने उसे जहर खिलाया और खुद भी खाया। नरयावली थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती ने खेत में जहरीला पदार्थ खाया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। लड़की ने बयान में बताया था कि अंकित ने उसे जहर खिलाया था। आरोपी अंकित के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।