ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: रामजानकी मंदिर की 26 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, 14 बीघा फसल भी अधिग्रहित

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

ग्वालियर l प्रशासन ने ग्वालियर जिले में शासकीय और औकाफ माफी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए अडूपुरा स्थित श्री रामजानकी मंदिर की 26 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही, इस भूमि पर अवैध रूप से खड़ी 14 बीघा फसल को भी अधिग्रहित कर लिया गया, जिसे सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से बेचकर प्राप्त धनराशि मंदिर के खाते में जमा कराई जाएगी।

 

राजस्व अमले ने कार्रवाई के दौरान भूमि पर बने दो आवासों को भी अधिग्रहण कर सील कर दिया। इस भूमि से नरेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, परमेन्द्र गुर्जर और रामेन्द्र गुर्जर को बेदखल किया गया।

 

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि यह भूमि श्री रामजानकी मंदिर प्रबंधक कलेक्टर ग्वालियर माफी औकाफ के अंतर्गत आती है, जिसका कुल रकबा 5.4 हेक्टेयर (26 बीघा) है।

 

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार शिवदत्त कटारे, राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र त्रिपाठी सहित तहसील अमला भी उपस्थित रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button