देश

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद कटनी में रेल प्रशासत सतर्क, स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के साथ जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद

सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के लिए रवाना किया गया स्पेशल ट्रेनों को, दो दिनों में 15 स्पेशल टे्रनों में 20 से 25 हजार श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

कटनी, यशभारत। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बीती रात भगदड़ की घटना के बाद कटनी में भी रेल प्रशासत सतर्क हो गया है। कटनी जंक्शन स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद नजर आई और सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कटनी जंक्शन स्टेशन पर हजारों की तादात में प्रयागराज जाने वालेे यात्रियों का मेला लगा रहा। कटनी के साथ ही आसपास के शहर और गांवों से हजारों की तादात में लोग प्रयागराज जाने के लिए कटनी जंक्शन पहुंचे। बताया जाता है कि अमृत स्नान के एक दिन पहले मंगलवार को 6 और कल रात से लेकर सुबह तक 3 स्पेशल टे्रनें प्रयागराज के लिए रवाना हुई है। इस तरह पिछले दो दिनों में 15 स्पेशल टे्रनों को प्रयागराज के लिए चलाया गया है। इन स्पेश्पल टे्रनों में करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
मंगलवार की महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब कटनी जंक्शन पर उमड़ पड़ा। सिर पर गठरी रखकर शाम से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन की तरफ जाते दिखेे। कोई पूरे परिवार के साथ कोई अकेला ही स्टेशन पहुंचकर प्रयागराज जाने के लिए आतुर दिखा। 144 साल बाद बने इस विशेष संयोग को लेकर हर कोई आस्था की डुबकी लगाना चाहता है, लिहाजा स्टेशन पर भीड़ का नजारा किसी महाकुंभ से कम नहीं था। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने अफसरों से समन्वय बनाया और रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल रैक की व्यवस्था की, जिससे 15 हजार से अधिक यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इसके अलावा 25 से अधिक रूटीन ट्रेनें भी श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई थी। टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन प्रबंधन की तत्परता के चलते यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। रेलवे प्रबंधन ने भीड़ को संभालने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म और समय पर ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं।

इनका कहना है

पिछले दो दिनों में कटनी जंक्शन से 15 स्पेशल टे्रनों को प्रयागराज के लिए चलाया गया है। जिसमे करीब 25 हजार यात्रियों को रवाना किया गया है। इसके अलावा रेगुलर ट्रेनों से भी हर दिन यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। आज सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर आखिरी स्पेशल टे्रन प्रयागराज के लिए गई है। इसके बाद सुबह 09.30 बजे सारनाथ एक्सपे्रस को आगे के लिए रवाना किया गया। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए कटनी जंक्शन पर हर तरह के इंतजाम किए गए हैं।
-संजय दुबे,
कटनी स्टेशन अधीक्षक

स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कटनी के तीनों स्टेशनों पर रेल पुलिस तैनात है।
-एल पी कश्यप,
टीआई, जीआरपीScreenshot 20250129 125134 WhatsApp2 Screenshot 20250129 125130 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button