भोपालमध्य प्रदेश

प्रभारी प्राचार्य की हार्ट अटैक से मौत का मामला : परिजनों ने 181 मे झूठी शिकायत को बताया मौत का कारण,शिक्षक संघ ने थाने में दिया शिकायत पत्र

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के लखनादौन विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले करनपुर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की मौत हार्ट अटैक से हो गई। जिसके बाद परिजनों ने 181 में शिकायत करने वाले पर आरोप लगाकर मौत का जिम्मेदार बताया है।और मृतक के परिजनों के सपोर्ट में लखनादौन क्षेत्र के शिक्षक आये और थाने में शिकायत की है।परिजनो द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि नेहा नंदौरे द्वारा फर्जी तरीके से सी.एम. हेल्पलाइन 181 एवं सूचना के अधिकार के माध्यम मेरे पिताजी श्री मोहनलाल साहू प्रभारी प्राचार्य भाासकीय हाईस्कूल करनपुर विकासखण्ड लखनादौन जिला सिवनी में कार्यरत हैं।

 

नेहा नंदौरे निवासी ग्राम चुरका सहसना विकासखण्ड लखनादौन द्वारा उनकी सी.एम. हेल्पलाइन 181 क्र. 30124281 दिनांक 11.12.2024 में झूठी शिकायत की थी कि मोहनलाल साहू प्रभारी प्राचार्य संस्था में हस्ताक्षर कर संस्था से बिना किसी कार्य के अनुपस्थित रहते है।जबकि मोहनलाल साहू अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते थे एवं शासकीय हाईस्कूल करनपुर के सभी प्रकार के शासकीय कार्य एवं परीक्षा परिणाम हमेशा संतोषप्रद रहा। जब से सी.एम. हेल्पलाइन 181 में झूठी शिकायत हुई तब से वह मानसिक तनाव में ग्रस्त रहते हुये दिनांक 26.01.2025 को ध्वाजारोहण एवं विद्यालय के समस्त कार्यों से निवृत्त होकर घर पहुंचे एवं उन्हें अचानक ही हृदयाघात आने पर उनके परिवार के लोगो द्वारा उन्हे जबलपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान वह मानसिक रूप से तनाव में ही थे।इस दौरान डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन किया गया वहां से सकुशल वह वापस आ गये।

 

 

शिकायतकर्ता नेहा नंदौरे द्वारा पुनः दिनांक 23:03.2025 को शिकायत क्रमांक 31532162 पर शिकायत की गई।तनाव के कारण 27.03.2025 को मोहनलाल साहू की हृदयाचात से मृत्यु होने की सूचना उनके परिवार द्वारा कार्यालय में दी गई। आज नेहा मंदौरे की झूठी शिकायत के कारण मोहनलाल साहू पुनः हद्रमाधात से काल के गाल में समा गये।संस्कृति साहू समृद्धि साहू सहित शिक्षकों ने कहा कि झूठी शिकायत करने वालों पर एफ.आई.आर.दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाकर दिलवाये जाने का कष्ट करें जी जिससे मेरे पिताजी एवं मेरे परिवार को न्याय मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button