जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग ने प्रदेश प्रवक्ताओं को बनाया जिला मीडिया प्रभारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क)/ प्रदेश के जिलों में जिला स्तर पर मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटियों की जा रही संगठनात्मक गतिविधियों, मीडिया में भाजपा की जनविरोधी नीतियों, अन्य मुद्दों सहित कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए किये जा रहे प्रचार-प्रसार की निगरानी एवं मीडिया से समन्वय के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर व प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक तथा प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन महासचिव अभय तिवारी की सहमति एवं अनुशंसा पर जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं।

प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि जिन कांग्रेस पदाधिकारियों को जिले का मीडिया प्रभार सौंपा गया हैं, उनमें सर्वश्री अंबिका शर्मा-शिवपुरी, अमित चौरसिया-देवास, आनंद जाट-नर्मदापुरम, अवनीश बुंदेला-छतरपुर, अजीत भदौरिया-टीकमगढ़ एवं निवाड़ी, अभिनव बरोलिया-विदिशा, अमित तावड़े-डिंडौरी एवं उमरिया, आनंद जैन कासलीवाल-खरगौन एवं बड़वानी, भूपेन्द्र गुप्ता-सागर, बैजनाथ कुशवाहा-श्योपुर, रवि सक्सेना-ग्वालियर, संतोष सिंह गौतम-उज्जैन, सुश्री स्पर्श चौधरी-नरसिंहपुर, विवेक त्रिपाठी-हरदा, विनय सक्सेना-सतना, डॉ. अशोक मसकोले-शहडोल एवं अनूपपुर, रवि वर्मा-अशोकनगर, मिथुन अहिरवार-भोपाल, धर्मेन्द्र शर्मा-गुना, नीलाभ शुक्ला-खण्डवा, प्रदीप अहिरवार-मण्डला, सीताशरण सूर्यवंशी-सिंगरौली, गुंजन शुक्ला-छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा, सुश्री फरहाना खान-बुरहानपुर, सुश्री संगीता शर्मा-राजगढ़, राजकुमार केलू उपाध्याय-बैतूल, इंजी. ज्योति पटेल-दमोह, संतोष सिंह परिहार-सीधी, सुनील मिश्रा-जबलपुर एवं सिवनी, फिरोज सिद्वीकी-रतलाम, समर सिंह-मंदसौर एवं नीमच, योगेश यादव-धार, शैलेन्द्र पटेल-रायसेन, डॉ. राम पाण्डेय-मुरैना, सुश्री प्रियंका शर्मा-दतिया, हर्ष जैन-सीहोर, मृणाल पंत-इंदौर, श्रीमती हिमानी सिंह-पन्ना, आर.पी. सिंह-भिण्ड, रीतेश त्रिपाठी-रीवा और शहरयार खान को शाजापुर का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu