प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज दोप. 2 बजे सागर आएंगे : रहली में मृत युवक के परिवार से मिलेंगे

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज 24 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे सागर पहुंच रहे हैं। वे रहली क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें न्याय दिलाने की पहल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसजन मोतीनगर चौराहे पर उनकी अगवानी करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सड़क मार्ग से दोपहर 2 बजे सागर पहुंचेंगे। वे यहां से रवाना होकर रहली जाएंगे। यहां पहुंच कर वे गत दिवस ग्राम देवरी चौधरी गांव में हुई दलित युवक ओमकार अहिरवार की निर्मम हत्या की घटना केदिवंगत ओमकार के परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे तथा परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने समस्त वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद – विधायक, प्रदेश व जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, नगर निगम पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्षों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारीयों समेत सभी कांग्रेसजनों से सादर अनुरोध है कि माननीय जीतू पटवारी की अगवानी के लिए दोपहर 01 बजे मोतीनगर चौराहे पर उपस्थित होने की अपील की है।






