जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक आज 2 अप्रैल को दमोह आयेंगे
कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी की नामांकन रैली में शामिल होंगे

भोपाल यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी व मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक आज मंगलवार, 2 अप्रैल को दमोह प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी की नामांकन दाखिल रैली में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि श्री पटवारी और श्री नायक 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.15 बजे दमोह पहुंचेंगे। नेताद्वय यहां दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के नामांकन दाखिल रैली में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 12.45 बजे दमोह से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।