*पैरालिसिस हुए यात्री की रेलवे ने बचाई जान* *दानापुर बेंगलुरु ट्रेन का मामला
जबलपुर यशभारत ।
दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली स्पेशल ट्रेन में, दानापुर से कटपड़ी जा रहे एक रेल यात्री की रेलवे की मदद से बचाई गई जान।इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे एक पैरालिसिस पीड़ित यात्री सच्चिदानंद सिंह जो गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल में यात्रा कर रहे थे जो जबलपुर स्टेशन पहुचने से पहले वाणिज्य नियंत्रक द्वारा यह सूचना दी गयी की कोच बी-4 के बर्थ न. 60 में एक यात्री जिसको सांस लेने में अत्याधिक परेशानी हो रही है जिसके लिए मरीज को अर्जेंट मेडिकल हेल्प चाहिए जांच करने पर पाया गया कि मरीज का गर्दन के नीचे पूरा हिस्सा पैरालिसिस है जिसके कारण मरीज अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा। सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जयसवाल एवं उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य ) बलवंत राय की सहायता से जबलपुर आने से पहले ही डॉक्टर रोहित यादव एवं नर्सिंग असिस्टेंट शुभांक की टीम को स्टेशन पर बुलाकर टीम द्वारा मरीज को स्टेशन पर प्लेटफॉर्म न. 2 पर एक्सटेंशन बोर्ड के द्वारा मरीज को नेबुलाइजर के द्वारा नेबुलाइज करवाया गया और मरीज को स्टेबल करके ट्रेन आगे के लिए रवाना किया गया।यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद के लिए संबंधित यात्री के परिवार ने रेल प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया।