जबलपुरमध्य प्रदेश
पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने उड़ाया : पान की दुकान बंद कर जा रहा था घर, पहुंच गया अस्पताल
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के गाजी मिया दरगाह रोड पर दरमियानी रात पान की दुकान बंद कर घर जा रहे युवक को बेकाबू बाइक चालक ने सीधी टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि मोह इरफान पिता मोह अहसान 28 वर्ष निवासी अंसार नगर चौकरा गोहलपुर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि देर रात जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 8890 के चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।