पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा: वाटर कैनिंग व पुलिस से झूमा झटकी के साथ चिकित्सा मंत्री का फूंका पुतला
भाजपा सरकार ने नीट परीक्षा देने वाले 24 लाख बच्चो के साथ किया धोखा -राजकुमार पचौरी

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ नीट परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रिमझिम बरसात के बीच भीगते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस के साथ हुई झूमाझाटकी के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंक दिया।
प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतव्यापी आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतव्यापी आव्हान पर सिविल लाइन चौराहे पर एकत्र हुए कांग्रेसजनों ने पुतला दहन के पूर्व सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2024 में NTA द्वारा कराई गई NEET-UG 2024 परीक्षा में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक तथा परीक्षार्थियों को मन माफिक परीक्षा केंद्र देकर व्यापक स्तर पर घोटाला एवं भ्रष्टाचार किया गया है। सिविल लाइन चौराहे से रिमझिम बरसात के बीच कांग्रेसजन नारेवाजी करते हुए कालीचरण चौराहे तक गए। जहाँ पुलिस ने बारिश के बावजूद वाटर कैनिंग एवं झूमा झटकी कर पुतला दहन रोकने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसजनो ने इस सबके बाबजूद चिकित्सा मंत्री का पुतला ने फूंककर अपना विरोध दर्ज किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवेश परीक्षाओं में पेपर लीक करके देश के चौबीस लाख युवाओं के साथ धोखा किया हैँ। NEET -UG 2024 की परीक्षा में परीक्षा माफियाओ से मिलकर संपूर्ण भारत में पेपर लीक करके लाखो रुपयों में बेचा गया ।जिसमें व्यापक स्तर पर पैसों का लेनदेन कर भ्रष्टाचार किया गया।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजो में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए हैँ। भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती हैँ।
जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आम घरेलू महिलाएं अपना पेट काटकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनकी पढ़ाई का इंतजाम करती हैं। लेकिन पेपर लीक और भर्तियों में भ्रष्टाचार को रोकने में विफल भाजपा सरकार उनके भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। विरोध प्रदर्शन को अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, आदि ने भी सम्बोधित किया।!
पुतला दहन में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता, शैलेंद्र तोमर, सुरेंद्र चौबे, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, पार्षद ताहिर खान, रमाकांत यादव, राकेश राय, दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र रोहन, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, प्रियंकर तिवारी, शरद पुरोहित, सागर साहू, जितेंद्र चौधरी, रिंकू केसरवानी, जय रैकवार, कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी, हीरालाल चौधरी, श्रीदास रैकवार, रेखा सोनी, रजिया खान, किरण लता सोनी, कार्तिकेय रोहन, वसीम खान, महेश अहिरवार, दीपक दुबे रूपनारायण यादव, आनंद हेला, सौरभ चौधरी, शहजाद, सन्ना भाई जान, नरेंद्र महावते, निलेश अहिरवार, पवन जाटव, लोकेंद्र विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा, मिथुन खटीक, सहवाग, विवेक राय, मुन्तज़िर भाई जान, सुमित, गंगाराम चौधरी, मानसिंह, अमित तिवारी, महेंद्र मिश्रा, दीपू कोरी, मदन सेन, कुंजी लड़िया, आदिल राईन, अजय अहिरवार, कलीम पठान, सैफी पठान, रूपेश साहू, इमरान, रिंकू,इसरार, साहिल, रेहान, शौकत आदि उपस्थित थे।