पेंशनरों के भौतिक सत्यापन कार्यो की निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने की समीक्षा* *संभागवार भौतिक सत्यापन कार्यो में तेजी लाने निगमायुक्त ने दिये निर्देश*
जबलपुर। शासकीय योजना के पेंशनरों को समय पर मासिक पंेशन सुचारू रूप से उनके खाते में जाए, इसके लिए साल में एक बार भौतिक सत्यापन कराया जाने का कार्य शासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कराया जाता है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत् नगर निगम द्वारा इस वर्ष भी शासकीय योजना के सभी पेंशनधारियांे का भौतिक सत्यापन संभागवार किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा आज निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने की। इस मौके पर निगमायुक्त की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त वित्त महेश कोरी, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे, योजना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, समग्र अधिकारी तरूणा निवसईया, के साथ शासकीय योजना विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने संभागवार भौतिक सत्यापन कार्यो की समीक्षा की और सभी को सत्यापन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए सभी पात्र पेंशनधारियों से अपील भी की कि सभी पेंशन धारी अपने अपने मूल दस्तावेजों के साथ नजदीकी के संभागीय कार्यालयों में जाकर भौतिक सत्यापन कराएॅं जिससे कि पेंशनधारियों को मासिक पेंशन की राशि सुचारू रूप से प्राप्त हो सके।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएॅं संचालित की जा रहीं हैं जिससे लाखों हितग्राहियों को प्रतिमाह नगर निगम जबलपुर द्वारा लाभ पहुॅंचाया जा रहा है। शासन से संचालित सभी शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के लिए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने एक व्यवस्थित टीम तैयार की है जो प्रतिमाह पेंशनधारियों के खाते में शासन के निर्देशानुसार लाभांश राशि बैंकों के माध्यम से वितरित की जा रही है।