भोपालमध्य प्रदेश

पेंच नेशनल पार्क के रुखड़ बफर जंगल मे मिला बाघिन का शव : पंजे काटने वाले और दांत निकलने वाले आरोपियों के बारे में सूचना देने पर 10000 का ईनाम देने की घोषणा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के रूखड़ बफर जंगल में एक बाघ का शव मिला है जिसके बाद पेंच प्रबंधन घटनाक्रम की जांच कर रहा है।पेंच राष्ट्रीय उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने शाम 5 बजे बताया आज रूखड़ परिक्षेत्र के अंतर्गत रुखड बीट में गश्ती दल को मासूरनाला नामक नाले में किसी प्राणी के शव की बदबू आई। बदबू के स्थान की ओर बढ़ते हुए पाया की बदबू जिस जगह से आ रही थी वह एक गहरी खाई के जैसी जगह थी। उस खाई के नीचे पहुंचने पर नाले की रेत में दबा हुआ बाघ का शव दिखा। शव का लगभग एक तिहाई हिस्सा रेत के बाहर था एवं शेष दो तिहाई रेत के अंदर था। मृत बाघ के शव का टाईगर रिजर्व के फोटो डेटाबेस से मिलान से ज्ञात हुआ है कि यह मादा बाघ है और पहली बार 2016 में वयस्क बाघिन के रूप में कैमरा ट्रैप में पहचानी गई थी एवं हमारे डेटाबेस में इसे PN 42 क्रमांक दिया गया था। 2016 में इसकी उम्र लगभग 2 से 3 साल थी इस अनुमान से यह वर्तमान में 12 या अधिक वर्ष आयु की थी।

वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में दल द्वारा एन.टी.सी.ए. एस.ओ.पी. अनुरूप ने उक्त बाघिन के शव का शव परीक्षण किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान किसी भी प्रकार के जहर खुरानी, करंट या गोली लगने के साक्ष्य शरीर पर नहीं पाए गए। प्रथम दृश्टया प्रतीत होता है कि बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक रूप से हुई होगी किंतु मृत बाघिन के शव को देखकर वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कतिपय व्यक्तियों ने उसके चारों पंजे कुल्हाड़ी या अन्य धारदार हथियार से काट लिए एवं तीन केनाइन दांत भी उखाड़ लिए। पोस्टमार्टम के उपरांत NTCA के प्रोटोकॉल के अनुसार क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व एवं भस्मीकरण समिति के अन्य सदस्यों के समक्ष शव का दाह संस्कार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है। क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व देवप्रसाद ने उक्त बाघिन के पंजों को काटने वाले और दांत निकलने वाले आरोपियों के बारे में पुख्ता सूचना देने पर 10000 रुपए के इनाम की घोषणा की है। यदि किसी भी व्यक्ति को इस बाबत पुख्ता सूचना हो तो वह कृपया फोन नंबर 7447443015 पर उक्त आरोपियों के बारे में सूचना दें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu