पूर्व मुख्य सचिव S R मोहंती की बढ़ी मुश्किल, जारी रहेगी 719 करोड़ के उद्योग घोटाले की जांच
जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनके खिलाफ 719 करोड़ के उद्योग घोटाले की जांच जारी रहेगी. मामला दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल का है. उस वक्त मोहंती MP-SIDC के एमडी थे। शिवराज सरकार ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी जो कमलनाथ सरकार के दौरान बंद कर दी गयी थी। कैट ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा रखी थी इसलिए इस घोटाले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. 719 करोड़ के उद्योग घोटाला केस में उनके खिलाफ जांच फिर शुरू होगी। बीते दिनों कैट यानि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी। इससे उद्योग घोटाले में जारी अनुशासनात्मक कार्रवाई रोक दी गई थी। लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट में जस्टिस शील नागू और जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी की डिवीजन बेंच ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट के उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें मोहंती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी।
दिग्विजय सरकार में हुआ था घोटाला
दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में एसआईडीसी (SIDC) में 719 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। इस मामले में EOW 19 विभिन्न कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। एस आर मोहंती उस वक्त MP-SIDC के एमडी थे. आरोप है कि उनके रहते 719 करोड़ रुपए का कर्ज बिना गारंटी के बांटा गया. तभी से यानि 2004 से इस मामले की जांच चल रही है।