जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया : कल 1 मई को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आयेंगे

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया कल बुधवार 01 मई को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आयेंगे। वे सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे गुरुवार 02 मई को राहतगढ़ में आयोजित चुनावी आमसभा में भी हिस्सा लेंगे।

जबलपुर के तेजतर्रार विधायक लखन घनघोरिया कल बुधवार की शाम सड़क मार्ग से सागर पहुंचेंगे। यहां आकर वे लोकसभा चुनाव की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

विधायक लखन घनघोरिया शुक्रवार को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सागर से राहतगढ़ रवाना होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की मौजूदगी में सुबह 11 बजे से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में यहां आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लेकर वापिस सागर आयेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button