100 करोड़ की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण : ट्रस्ट की 9 बीघा वेशकीमती जमीन पर भू माफिया के द्वारा बनाई गई बाउंड्री वॉल पर चली जेसीबी

ग्वालियर l भूमाफिया के द्वारा 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की 9 बीघा वेशकीमती जमीन पर भू माफिया के द्वारा बनाई गई बाउंड्री वॉल और दरवाजे को जेसीबी मशीन से तोड़कर अतिक्रमण को हटाया है। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
दरअसल ग्वालियर शहर के बीचों बीच तारागंज कोटा लश्कर श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की 9 बीघा सरकारी जमीन को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में नगर निगम मदाखलत अधिकारी केेेशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी विपेन्द्र सिहं चौहान और अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर यहां अतिक्रमण की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस सरकारी जमीन पर मनोहरलाल भल्ला द्वारा बाउण्ड्री वॉल और दरवाजा बनाकर प्लॉट बेचने की तैयारी की जा रही थी। तभी इस जमीन को घेरने के लिये बनाई गई बाउण्ड्री वॉल, दरवाजा और अन्य अतिक्रमण को जेसीबी मशीन एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते की मदद से ध्वस्त कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की गई इस बड़ी कार्रवाई में मुक्त कराई गई माफी औकाफ की सरकारी जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रूपए आंकी गई है। बीते दिनो 18 नवम्बर को कलेक्टर रुचिका चौहान ने श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की जमीन का निरीक्षण किया।
इस मंदिर से जुड़ी माफी औकाफ की जमीन पर वाउंड्री वॉल और दरवाजा पाया गया। जिसे लेकर वाउंड्री वॉल बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसी परिपालन में यह कार्रवाई की गई है। वही अतिक्रमण करने वाले भू माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।