पुलिस विभाग के स्टेनोग्राफर्स की मीट: इशिता के आवाज ने बांधा समां

जबलपुर, यशभारत। मॉ नर्मदा की कृपा से संस्कारधानी में पुलिस विभाग जबलपुर जोन के स्टेनो ग्राफर द्वारा गुलजार होटल जबलपुर में पूरे मप्र के पुलिस विभाग- के स्टेनोग्राफर्स की मीट आयोजित की गई। जिसमें पुलिस मुख्यालय भोपाल, जोन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल, बालाघाट, उज्जैन एवं जबलपुर जोन के सभी जिलो के निज सचिव, निज सहायक एवं स्टेनोग्र्राफर्स सम्मिलित हुये। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उमेश जोगा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर, आरआरएस परिहार पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर, सिद्धार्थ बहु-ुगुणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्मिलित हुये। इस आयोजन में संस्कारधानी के आयोजको स्टनोग्राफर्स ने सफलता के उच्च प्रतिमान स्थापित किये।
सुप्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा द्वारा मनमोहक -गीत प्रस्तुत किये -ये, जिससे सभी प्रतिभागी झूमने पर मजबूर हो गये। इस दौरान कु0 शिवानी त्रिपाठी द्वारा शिव महिमा पर किये -ये नृत्य ने सभी को सम्मोहित किया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर में पदस्थ निज सहायक मृदुल त्रिपाठी द्वारा किया गया।

शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया
विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक-
दत्तात्रेय प्रभाकर जुगादे निरीक्षक (एम) कार्यालय पुलिस महानिदेशक भोपाल, भरत कुमार भावसार, से0नि0 उप पुलिस अधीक्षक (एम) तत्कालीन तैनाती पुलिस मुख्यालय भोपाल।आर0एम0 दीक्षित, से0नि0 उप पुलिस अधीक्षक (एम) तत्कालीन तैनाती आईजीपी ग्वालियर जोन ग्वालियर, निरंजन श्रीवास्तव निरीक्षक (एम) कार्यालय पुलिस महानिदेशक भोपाल0ग. एन0के0 गराडे निरीक्षक (एम) कार्यालय अति0 पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) भोपाल सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक- राजकुमार सिंह सें-र निरीक्षक (एम) कार्या0 एसएएफ पु0मु0 भोपाल सतीश कुमार मिश्रा से0नि0 निरीक्षक (एम) विशेष शाखा कार्या0 इंदौर केन्द्रीय -ृगृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक 0अ. श्री चंद्रशेखर पोरवाल निरीक्षक (एम), कार्या0 पुलिस आयुक्त इंदौर। केन्द्रीय -गृृह मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पदक संजय कुमार मोरे, निरीक्षक (एम) पुलिस रेडियो ट्रेनिं- स्कूल इंदौर। पंकज कुमार ताम्रकार निरीक्षक (एम) कार्या0 पुलिस आयुक्त इंदौर। मृदुल कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक (एम), कार्या0 उमनि जबलपुर रेंज। इसके अलावा कार्यक्रम में भाग- लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुुगुणा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया -गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदुल त्रिपाठी, दिलीप श्रीवास्तव, नरेश विश्वकर्मा, श्रीमति त्रिवेणी परौहा, श्रीमति लक्ष्मी कोष्टी, शेखर दीक्षित, श्रीमति राजश्री राय, श्रीमति ज्योति सूर्यवंशी, अरविंद मरावी, पुरूषोत्तम बाहेश्वर, पंकज पंजेश्वर, सुश्री पारधी, सुश्री करिश्मा चौधरी, सुश्री नेहा बघेल, श्रीमति हेमलता, रामशरण महोबिया, एन0एस0 ठाकुर, एस0एस0 काकोडिया, रमेश विश्वकर्मा, राजेन्द्र -ुप्ता, कमलेश उइके, शिवकरण हटवार, श्रीमति सविता बोपचे, तपन घोडेश्वर, आर0के0 धुर्वे, आर0के0 सेंगर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान श्रीमति त्रिवेणी परौहा, श्रीमति ज्योति सूर्यवंशी एवं श्रीमति लक्ष्मी कोष्टी द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया -गया। प्रवीण सिंह,रवि चौबे, श्री मनोज शर्मा, श्री नरेश विश्वकर्मा, श्री कुंजेश श्रीवास्तव, सतीश मिश्रा, नीतेश राठौर, सुश्री रूचि मुंदड़ा आदि के द्वारा प्रस्तुतियॉ दी -ई। सभी प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को सराहा -गया।