मंडलाl जिले के कापा गांव में 19 वर्षीय पुष्पेंद्र पन्द्राम की मौत का मामला गहरा गया है। मृतक के पिता पंसारी लाल के हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने कब्र से शव निकालकर दोबारा जांच शुरू कर दी है। शव को फोरेंसिक जांच के लिए जबलपुर लैब भेजा गया है। यह घटना निवास थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई थी। शुरुआत में पुलिस ने इसे फांसी लगाकर आत्महत्या माना था। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
पड़ोसी पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता पंसारी लाल ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर बेटे की मौत को हत्या बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या है। पिता ने आशंका जताई कि घटना वाले दिन पुष्पेंद्र जिन पड़ोसी युवकों के साथ शराब पी रहा था, उन्हीं ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया होगा।
फोन पर मिली थी जानकारी
पंसारी लाल ने बताया कि घटना की रात वे ससुराल गए थे। रात करीब 11 बजे संदीप नामक युवक ने फोन कर उन्हें बताया कि पुष्पेंद्र खेतों की ओर भाग रहा था, जिसे बाद में घर लाकर सुला दिया गया। अगली सुबह लगभग 6 बजे उन्हें बेटे के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली। पिता की शिकायत और गंभीर आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देश पर निवास पुलिस ने मामले की नए सिरे से विवेचना शुरू की है। न्याय की मांग को देखते हुए पुलिस ने गांव पहुंचकर कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला। अब फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव निकालने की इस प्रक्रिया के दौरान निवास बीएमओ डॉ. विजय पैगवार, तहसीलदार आलोक सोनी और निवास थाना पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।
Back to top button