पुलिस ने शातिर बदमाश बड्डू को दबोचा : अनेक थानों में लूट, अवैध वसूली, मारपीट के मामले है दर्ज

धनवंतरी चौकी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान युवक पुलिस की कार्रवाई के दौरान जोर जोर से चिल्ला रहा था कि …. मेरे दोस्तों वीडियो बना लो जल्दी से देखो यह पुलिस मुझे तिलवारा से गिरफ्तार कर के ले जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी ने जिस युवक को पकड़कर कार में बैठाया था, वह शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस जबरन युवक को कार में बैठा रही थी पर वह था कि बैठने को तैयार ही नही।
जानकारी अनुसार सतीश झारिया प्रभारी, ने बताया कि अंकित उर्फ बड्डू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ गढ़ा, तिलवारा संजीवनी नगर सहित धनवंतरी चौकी में लूट, मारपीट अवैध वसूली सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में बदमाश अंकित पटेल ने धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति से 20000 रुपए की अवैध डिमांड की थी, जिसकी शिकायत पर धनवंतरी पुलिस टीम पहुंची और तिलवाराघाट से अंकित पटेल को गिरफ्तार किया।