पुलिस ने मार्च पास्ट कर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश : कलेक्टर, एसपी ने दिलाई शपथ


जबलपुर, यशभारत। आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसपी ऑफिस से कंट्रोल रुम तक मार्च पास्ट निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। जिसने भी मार्च मास्ट करते जवानों को देखा तो वहीं ठिठक गए।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई गयी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ तथा हरी झण्डी दिखाकर एकता एवं अखण्डता का संदेश देने हेतु मार्च पास्ट रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में प्रात: 11 बजे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक पंकज परमार, उप पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार अश्वनी पटेल की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर मार्चपास्ट को रवाना किया गया। मार्चपास्ट में समस्त थाना प्रभारी शहर तथा जिला बल के लगभग 150 अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्चपास्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चोैक, घंटाघर होते हुये राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संदेश देते हुये पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में समाप्त हुआ । वहीं इसके पूव सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रन फ ॉर यूनिटी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल की उपस्थिति में झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
तो वहीं, कलेक्टर कार्यालय के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली । अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने दिलाई । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह तथा कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे । देश के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।