पुलिस की नशे के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही : 68 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त , 5 क्विंटल महुआ लाहन किया गया नष्ट

नरसिंहपुर lपुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध की जा रही लगातार ताबडतोड कार्यवाही, थाना स्टेशनगंज पुलिस पुलिस द्वारा 4 प्रकरणों में 68 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं 5 क्विंटल महुआ लाहन किया गया नष्ट।उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जा रही है।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध ताडतोड कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा आरोपी गुड्डी बाई निवासी खमरिया से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है, इसी प्रकार आरोपी सलमा बी निवासी कृष्णा वार्ड, आरोपी नीता बाई निवासी कृष्णा वार्ड एवं अलीम खान निवासी कृष्णा वार्ड सभी आरोपियों से 13 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/2025, 54/2025 एवं 55/2025 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार सभी आरोपियों से कुल 68 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी एवं लगभग 5 क्विंटल लाहन नष्ट करने में सफलता प्राप्त की गई है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब बनाने के सामग्री एवं भट्टी को भी किया गया नष्ट
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने के सामग्री एवं भट्टी को भी नष्ट किया गया हैl
*मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्टेशन गंज निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उनि विजय द्विवेदी, प्र. आरक्षक नरेन्द्र, प्र. आरक्षक जागेश्वर बघेल, प्र. आरक्षक सुनील विसेन, प्र. आरक्षक धनश्याम तिवारी, प्र. आरक्षक आशीष मिश्रा , आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक रोहित, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक अंकित, महिला आरक्षक शिवानी की मुख्य भूमिका रही है।