पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह एक्शन मोड़ में : शहर में अपराधियों की खैर नही
ग्वालियर । पिछले कुछ दिनों से जिले में बड़े अपराध को देखते हुए पुलिस कप्तान एक्शन मोड़ में आ चुके हैं हाल ही में शहर में गोलीबारी व हत्या के मामलों के चलते कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा था जिसे पुलिस कप्तान ने अपने प्रशासकीय कौशल व अनुभव से काबू पा लिया है और एक बार फिर शहर में अपराधियों की खैर नही है आवारा किस्म के आदतन अपराधियों की पहचान की जा रही है और चाक चौराहे पर फालतू खड़े होने और रंगदारी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हुई है सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर नज़र रख जा रही है रील बनाने के चक्कर मे कानून को ताक पर रख अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले व ख़ौफ़ फैलाने वालों पर मर्ग कायम कर करवाही चल रही है। शहर में अपराध को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस कप्तान अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और यह अब दिखने भी लगा है राजनैतिक पृष्ठ भूमि वाले ग्वालियर शहर में ऐसे ही पुलिस अधीक्षक की आवश्कता थी जो सामंजस्य के साथ कठोर निर्णय ले सके
*अपराध पर अंकुश लगाने उठाये यह कदम*
पिछले दिनों अपराधियों के अचानक बड़े हौसलों को पस्त करने के लिए पुलिस कप्तान ने कुछ प्रभावी कदम उठाए जिनसे न केवल अपराधियों का मनोबल टूटा बल्कि अपराध की कमर ही टूट गई । किसी भी शहर में अपराध की घटना में अचानक बढ़ोतरी दो वजह से होती है पहली छुटपुट झड़पों और घटनाओं से जो यह आदतन अपराधी अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए अंजाम देते हैं और दूसरी पेशेवर लोग पैसे लेकर अपराध को अंजाम देते है । किसी भी शहर में एकदम से जो अपराध का ग्राफ बढ़ता है वो पहली वजह से बढ़ता है जिसमे आदतन अपराधी कभी शराब के नशे में तो कभी अपने रसूख को बढ़ाने के लिए छुटपुट अपराध जैसे मारपीट और हवाई फायर जैसी वारदात को अंजामदेते हैं हमारे शहर में जो पिछले दिनों अपराध बढ़ा उसका कारण भी यही आदतन अपराधी है यह पुलिस कप्तान भलीभांति समझ गए थे इसलिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इन आदतन अपराधी पर नज़र रखने व सख्ती से निपटने का निर्देश दिया साथ ही बाजार शराब की दुकान पान बीड़ी सिगरेट की दुकान के आसपास लगने वाले मजमों को भी खत्म कराने का आदेश दिया । यह सीधा अटैक अपराध पर अंकुश लगाने के काम आया और शहर में जिस तेजी से अपराध बढ़ा उस की दुगनी रफ्तार से अपराध खत्म हुआ है ।
एसपी धर्मबीर यादव जिनका नाम से ही अपराधियों में खौफ जाग जाता है जी हां इस बात को कहना ठीक ही होगा क्योकी हमने अक्सर देखा है की जब किसी भी शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ती तो उससे पुलिस की छवी धूमिल होने लगती है और तथाकतिथ मिडिया इस छवि को धूमिल करने में आग में घी डालने का कार्य करती है और यही स्थति ग्वालियर में हुइ थी लेकिन जब पानी शर से ऊपर होने लगा तब एसपी ने कमान संभाली और धड़ाधड़ अपराधियों की धड़पकड़ कराना सुरू कर दी और पूर्व दिनों में शहर का क्राइम ग्राफ दिनो ओ दिन बढने लगा था वह अब धड़ाम से नीचे आ गिरा शहर में अवैध शराब खोरी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की दविस पड़ने लगी जिसके चलते शहर के असमाजिक तत्व भी हैरान परेशान दिख रहे है और इसकी मुख्य वजह है ग्वालियर के पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह यादव की शानदार कार्यशैली कहते है की जब किसी सल्तनत के शेनापति जब कमजोर पड जाते है तो राजा स्वंम मैदान में आजाता है और यही काम एसपी शाहब कर रहे है और उनके इस कार्य से उनके अधिनस्थ भी फुल पावर में आ गये है