जबलपुरमध्य प्रदेश
पुजारी की हत्या का मामला : शहर में आक्रोश, पुलिस के हाथ खाली

नरसिंहपुरl जिले में करेली गल्ला मंडी के पास स्थित मदार टेकरी मंदिर में सो रहे पुजारी की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी जिसके बाद करेली शहर सहित जिले में गहमागहमी का माहौल बन गया था, ब्राह्मण समाज सहित मानवाधिकार संगठनों ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
करेली में मदार टेकरी मंदिर के पुजारी हरिनारायण शर्मा (73 वर्ष) मंदिर के बगल में सो रहे थे, तब शनिवार की देर रात किसी अज्ञात ने मंदिर में घुसकर पुजारी की हत्या कर दी। मंदिर में हुए इस हत्याकांड को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है।
घटनास्थल पर एसपी अमित कुमार, एएसपी नागेंद्र पटेरिया, एसडीओपी मोनिका तिवारी, टीआई सुभाष बघेल सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे पुलिस के हाथ अभी कोई भी सुराग नहीं लगा है। लिहाजा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हैl