पी.एम. स्वनिधि योजना के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने निगम प्रशासन का संकल्प
प्रभारी निगमायुक्त द्वारा योजना की सप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी संभागीय अधिकारियों के साथ सिटी मिशन मैनेजर्स और सामुदायिक संगठकों को दिये गए निर्देश

प्रोपर प्लांनिग के साथ बैंकों के साथ सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत एवं डिस्वर्स्ड कराने के भी प्रभारी निगमायुक्त ने दिये निर्देश
सभी बैंकों के पदाधिकारियों से भी प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी और उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने पी.एम. स्वनिधि योजना के प्रकरणों को त्वरित रूप से स्वीकृत करने किया आग्रह
जबलपुर। शासन द्वारा नए वित्तीय वर्ष में पी.एम. स्वनिधि योजना के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए नए सिरे से नगर निगमों को लक्ष्य दिये गए हैं। जिसमें नगर निगम जबलपुर को भी 15 हजार हितग्राहियों को व्यापार करने तथा स्वाबलंवी बनाने 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कराकर लाभांवित करने का लक्ष्या दिया गया है। इसी प्रकार 20 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को लाभ पहुॅंचाने के लिए 10 हजार 6 सौ 83 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको गति प्रदान करने तथा लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हितग्राहियों को लाभांवित करने के संबंध में आज प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सिटी मिशन मैनेजर्स, सामुदायिक संगठक तथा शासकीय योजना विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी निगमायुक्त द्वारा संभाग स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने और शिविर लगाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से संबंधित जानकारियॉं देने के निर्देश दिये। उन्होंने दूरभाष पर बैठक के दौरान सभी संभागीय अधिकारियों को भी व्यक्तिगत रूप से रूचि लेने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि संभागीय अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर्स, और सामुदायिक संगठक प्रतिदिन बैंकों के पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत एवं डिस्वर्स्ड के लिए भेजेंगें।
प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने संभागीय अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं शासकीय योजना में कार्यरत सभी सिटी मिशन मैनेजरों, सामुदायिक संगठकों, भी संभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर मेहनत के साथ काम करने और बैंकों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत कराने के कार्यो में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
प्रभारी निगमायुक्त श्री कोरी के द्वारा शहर के सभी बैंक पदाधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं उनके द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप हितग्राहियों को लाभांवित करने की दिशा में साकारात्मक सहयोग प्रदान करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों का ऋण स्वीकृत करने के अलावा डिस्वर्स्ड करने की कार्रवाई तेजी से कराएॅं ताकि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति की जाकर शासन को जानकारी भेजी जा सके और पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके।






