पीसी सिंह को दी गई जमीन की लीज रद्द : मिशनरी की जमीन की होगी नीलामी

जबलपुर यश भारत। जेल में बंद बर्खास्त बिशप पी.सी सिंह ने मिशनरी के नाम पर जिस शासकीय जमीन पर सालों तक कब्जा कर रखा था उस जमीन को शासन के नाम पर दर्ज करवा दिया गया है, जल्द ही शासन की तरफ से जमीन को नीलाम किया जाएगा। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के माध्यम से पुनघर्रनतवीकरण योजना में शामिल किया गया है। शुरुआत में संपत्ति के दो हिस्सों की कीमत का आकलन किया गया है। पहली सद्भावना भवन और उसे लगी जमीन है, जिसका रकबा 1460 वर्ग मीटर है जबकि दूसरी प्रस्तावित जमीन चर्च के पीछे खाली पड़ा मैदान है, इसका रकबा 2590 वर्ग मीटर निकाला गया है।
जिस जमीन और भवन को नीलाम किया जाएगा उसकी नाप जोख को राजस्व विभाग के द्वारा कर लिया गया है, इसमें आधुनिक तकनीक वाली मशीनों का उपयोग किया गया है ,ताकि 1 इंच जमीन भी ना छूटे। जिस जगह जमीन स्थित है वहां की कीमत बहुत अधिक है। कलेक्टर गाइडलाइन के अलावा बाजार में प्रचलित मूल्य के आधार पर कीमत का आकलन किया गया है। जमीन के दस्तावेजों की फाइल कमिश्नर कार्यालय भेजा गया है, वहा से आदेश के लिए शासन को भेजा जाएगा।
जिला प्रशासन ने बिशप पी.सी सिंह दिन से जुड़ी संस्था की जमीन का लीज समाप्त होने पर इसका नवीनीकरण रद्द कर दिया था। इस जमीन पर ओवरसीज बैंक, भारतीय खाद्य निगम का क्षेत्रीय कार्यालय, सद्भावना भवन, विकास आशा केंद्र और चर्च बने हुए हैं। इससे पहले अपर कलेक्टर की तरफ से शासन के नाम दर्ज की गई भूमि पर बने संस्थानों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था।