कटनीमध्य प्रदेश
पिलौंजी के जंगल में मिली 4 दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत ग्राम पिलौंजी के जंगल में आज दोपहर एक युवक की लाश मिली है। कुठला टीआई ने बताया कि अर्जुन भूमिका खनोरा गांव का रहने बाला था और कई दिनों से लापता था। कुठला पुलिस ने बताया की बिगत चार पांच पूर्व युवक अपनी ससुराल ग्राम पिलोजी आया था जहाँ उसका किसी बात को लेकर ससुराल बालो से झगड़ा हो गया था । उसके बाद युवक गांव से चला गया। उसके बाद आज उसकी लाश मिली हैं।
इस घटना के संबंध में पुतला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।