जबलपुर, यशभारत। कुंडम से जुनवानी अपने पिता को लेने जा रहे बेटे को बम्हनौदा चौराहे में भरी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बेटे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मामला सोमवार रात का है। राहगीरों ने जब लहू से लथपथ रोड पर पड़ा हुआ शव देखा तो दंग रह गए। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पनागर थाना प्रभारी आरके सोनीे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बम्हनौदा चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। जिसके बाद थाने से तत्काल ही टीम रवाना की गई।
सिर में थी गंभीर चोट
पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव रोड के पास ही खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी। राहगीरों का हुजूम लगा हुआ था। पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि शव शिव कुमार परस्ते उम्र 25 साल, पिता महेश परस्ते निवासी हंसापुर बटई थाना कुंडम का निवासी है। जिसकी मौत की प्रमुख वजह सिर में गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है। फिलहाल पीएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पिता करते है खेत में मजदूरी
जानकारी अनुसार शिव कुमार परस्ते के पिता महेश परस्ते जुनवानी बदौरा में खेत में कटाई का काम करते है। जिन्हें बाइक से लेने के लिए बेटा हंसापुर बटई, थाना कुंडम से निकला था।
तीन बच्चियाँ हैं
बेटे का शव देख परिजनों के आंसू नहीं थम रहे है। परिजनों ने बताया कि शिव कुमार की तीन बच्चियाँ है। जिनके सिर से अब पिता का साया उठ चुका है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक को सरगर्मी से तलाश रही है।