पिता का दोस्त बन गया वहशी : बेटी समान युवती से छेड़छाड़

जबलपुर, यशभारत। रांझी में एक युवती के पिता का दोस्त वहशी बन गया और उसने अपनी बेटी समान युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद पीडि़ता ने अपनी मां को पूरी बात बताइ और रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रांझी पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी &0 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाला शिव नारायण गिरी उर्फ बबलू गिरी उसके पिता का दोस्त है। कुछ समय पहले उसके पिताजी की मृत्यु हो गई है। पिता का दोस्त होने के नाते शिवनारायण का उसके घर आना जाना लगा रहता था। शिवनारायण उसके घर आया। कुछ देर बातचीत करने के बाद युवती की मां किसी काम से पड़ोस में चली गई। इसी दौरान युवती को अकेला पाकर शिवनारायण की नियत खराब हो गई और उसने अपनी बेटी समान बच्ची के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया और शोर मचाया तो शिवनारायण धमकी देते हुए भाग गया। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई। उसके बाद मां के साथ रांझी थाने पहुंची और आरोपी शिव नारायण गिरी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिवनारायण की तलाश शुरू कर दी है।