पिछले 2 माह में जबलपुर जोन के जिलों में 16 चिन्हित जघन्य सनसनीखेज प्रकरणों में से 14 प्रकरणों के आरोपियों को सजा हुई जिसका प्रतिशत 88 रहा*
उमेश जोगा (भा.पु.से.) द्वारा माह सितम्बर में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन का पद भार ग्रहण करने के उपरांत जोन अंतर्गत जिला जबलपुर] कटनी] छिंदवाडा] सिवनी एवं नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर जिले मे घटित अपराधों एवं उनमें सजायाबी की समीक्षा] अपराधों का तरीका (पैटर्न) पर चर्चा की गई। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों द्वारा संयुक्त राय हुई कि गंभीर एवं चिन्हित अपराधों में तत्परता से बारीकी से विवेचना] भौतिक] वैज्ञानिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य का संकलन] आरोपियों की गिरफतारी] शीघ्र चालान न्यायालय प्रस्तुत कराने के साथ ही मान. न्यायालय मे ट्रायल के दौरान इसकी मॉनिटरिंग भी अत्यंत आवश्यक है। जिसके उपरांत माननीय न्यायालय मे विचारण मे लंबित 376 चिन्हित प्रकरणों एवं अन्य गंभीर संपत्ति /चिटफंड कंपनी द्वारा चिटिंग संबंधी प्रकरणों की मॉनिटरिंग हेतु जिम्मेदारी नियुक्त की गई। साथ ही लंबित अपराधों की विवेचना में गति लाकर उन्हे शीघ्र न्यायालय प्रस्तुत कराया गया। गंभीर अपराध मे सजायाबी हो जिससे पीडित पक्ष जिसके साथ अपराध घटित हुआ है को न्याय मिले] अपराधी को सजा मिले] समाज में सकारात्मक संदेश पहुॅचे तथा अपराधिक मानसिकता वाले लोग अपराध करने से दूर एवं हतोत्साहित हो] समाज मे कानून व्यवस्था स्थिति कायम रह सकें इस उद्देश्य से यह कार्य किया गया। उपरोक्त प्रयासों से गत 2 माह (सितम्बर एवं अक्टूबर) में जिलो में 16 जघन्य सनसनीखेज चिन्हित अपराधों मे से कुल 14 प्रकरणों मे आरोपियों को सजा कराये जाने मे सफलता प्राप्त हुई है, सजायाबी 88 प्रतिशत रही।
1-जिला जबलपुर-चिन्हित अपराध मे कुल सजा-3 (हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास-1, बलात्कार एवं अन्य प्रकरण में सजा-2)
2-जिला कटनी- चिन्हित अपराध मे कुल सजा-4 (हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास-3, बलात्कार एवं अन्य प्रकरण में सजा-1)
3-जिला छिंदवाड़ा चिन्हित अपराध मे कुल सजा-4 (हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास-4 )
4-जिला सिवनी-चिन्हित अपराध मे कुल सजा-3 (हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास-3)
इस प्रकार कुल चिन्हित अपराध मे कुल सजा-14 (हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास-11, बलात्कार एवं अन्य प्रकरण में सजा-3)
पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि 420 भादवि/धोखाधडी संबंधी एवं चिटफंड संबंधी अपराध जो लम्बे समय से विवेचना में लंबित है उनमे थाना प्रभारियों को निर्देशित कर पुनः विवेचना प्लान बनाकर, आरोपियों की गिरफतारी कर शीघ्र समय-सीमा में चालानी कार्यवाही की जावें। चिटफंड कंपनियों मे जिन प्रमोटर्स के द्वारा धोखाधडी करके निवेशकों का पैसा लगवाया गया है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उन्हे गिरफतार किया जावें जिससे निवेशकों को राहत मिल सकें।
इसी प्रकार गत दो माह में जोन अंतर्गत जिलों मे 10 आरोपियों के विरूद्ध एन.एस.ए.] 115 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार लगभग 315 ईनामी बदमाश/आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु शिकायतकर्ता के आने पर वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनकर तत्काल अनावेदक को बुलाकर आमना-सामना कराकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया] जिससे पीड़ित को तत्काल न्याय प्राप्त हो सके। इसी तारतम्य मे दिनांक 26-10-2021 को पुलिस महानिरीक्षक] जबलपुर जोन द्वारा जिला छिंदवाडा के भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम छिंदवाडा मे जन शिकायत निवारण शिविर लगाया जाकर उसमे शामिल होकर शिकायतकर्ता से चर्चा कर उनकी शिकायत का निराकरण कराया गया।