पिकअप वाहन में ऐसे हो रही थी तस्करी : पुलिस ने दी दबिश 5 मवेशी जप्त,3 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले की बंडोल पुलिस ने दोपहर के समय क्रूरता पूर्वक गौवंश परिवहन पर की कार्यवाही करते हुए 4 नग गाय एवं 1 नग बछडा कुल 5 नग गौवंश सहित पिकअप जप्त किया है।साथ ही 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।
बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की अवैध मवेशी परिवहन हो रहा है।जिसपर कार्यवाही करते हुए बंडोल अलोनिया टोल टैक्स राष्ट्रीय राज्य मार्ग 44 हाईवे रोड ग्राम अलोनिया पर नाकाबंदी की गई। वाहन चालक द्वारा अपने वाहन पिकअप क्र.MP-20-ZN-6172 को चलाकर NH 44 रोड से नागपुर तरफ भाग रहा था।जिसे नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया।वाहन को चैक करने पर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम निर्मल पिता फूलचंद यादव उम्र 21 साल निवासी रांझी मोहनिया थाना रांझी जिला जबलपुर एंव मवेशी मालिक कार्तिक पिता शिशुपाल यादव उम्र 30 साल निवासी रांझी करौदी थाना रांझी जिला जपलपुर एवं सहयोगी शिवा पिता सुरेश प्रसाद यादव उम्र 21 साल निवासी लहसर थाना कुंडम जिला जबलपुर का होना बताये एवं पिकअप वाहन में 4 नग गाय,1 नग बछडा कुल नग 5 गौवंश ठूस ठूस कर क्रूरतापूर्वक जिनके सींग मुंह गला, पैर बंधे हुये मिले जिन्हें उक्त कार में भरवाकर कत्लखाना नागपुर ले जाना बताये। मौके पर कुल 5 नग गौवंश और पिकअप वाहन क्र.MP-20-ZN-6172 को जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 172/25 धारा 4, 6, 9, म. प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6,7, म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 6 (क), 6 (ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. धारा-11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही की गई।
जप्त किये गए 4 नग गाय एवं 1 नग बछडा कुल 5 नग गौवंश कीमती 52,000 रूपये, पिकअप क्र.MP- 20-ZN-6172 कीमती 500000 लाख रूपये कुल मशरूका 5,52,000/- रूपये कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्पित भैरम,प्रधान आरक्षक अमर उईके,आरक्षक नीरज राजपूत, दिनेश चंद्रवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।