पार्षद की टिकट मिलती है तो चुनाव लड़ेंगे वरना ईमानदारी से प्रचार करेंगे भोपाल से आये कांग्रेस के सह प्रदेश प्रभारी ने टिकट चाहने वालों से लिए शपथपत्र
जबलपुर यशभारत। नगरनिगम के पार्षद चुनाव को लेकर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के वार्डों से कांग्रेस का टिकट चाहने वालों का बराट रोड स्थित होटल समदडिय़ा में जमघट लगा रहा। जहां भोपाल से आये कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सह प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल और विधायक विनय सक्सेना के समक्ष टिकट चाहने वालों ने अपने अपने दावे मय प्रमाणों के साथ पेश किए। जिसके चलते अनेक कार्यकतार्ओं की फौज ले गए तो कई अपने साथ समाचार पत्रों की कतरनें लेकर उपस्थित हुए।
भोपाल से आये कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने सभी से चर्चा कर उनसे बायोडाटा लिया साथ ही उनसे इस आशय का शपथ पत्र भी लिया कि यदि उन्हें टिकट मिलती है तो वे पूरी ईमानदारी और पूरी क्षमताओं के साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चुनाव लड़ेंगे। यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन करेंगे उसे हराने का कोई कृत्य नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य पाटिज़्यों का समथज़्न और न दलबदल करेंगे।पयज़्वेक्षकों से चचाज़् और मुलाकात का दौर सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक सभी के बायोडाटा आदि लेकर भोपाल जायेंगे जहां उम्मीदवारों के चयन पर विचार किया जाएगा।