जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन में बेकाबू बाइक चालक ने सायकिल सवार को मारी टक्कर : टूट गए हाथ पैर

जबलपुर, यशभारत। पाटन थाना अंतर्गत कन्तौरा में एक सायकिल सवार अधेड़ को बेकाबू बाइक चलाक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ के हाथ और पैर में गंभीर चोट आ गयीं। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि खेमचंद कुशवाहा 33 वर्ष निवासी लवकुश नगर ,छतरपुर ने बताया कि वह अपने पिता सदुआ कुशवाहा के साथ रिश्तेदारी में आया था । उसके पिता सदुआ कुशवाहा ग्राम कन्तौरा से नुनसर साईकिल से जा रहे थे । कन्तौरा मोड़ के पास पहुॅचे तभी जबलपुर से पाटन तरफ जा रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 5336 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुये पीछे से उसके पिता की साईकिल में टक्कर मार दी। जिससे पिता साइकिल सहित रोड पर गिर गये और हाथ पैर लहूलुहान हो गए।